आज हम सीखेंगे कैसे अपने बचत खाता को बंद करने के लिए आवेदन पत्र लिखा जाता है।
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
गोविंदपुर , धनबाद ।
विषय – बैंक खाता बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं चंदन कुमार आपके बैंक का खाता धारक हूं। मेरा खाता संख्या -1234567890 हैं। जिसका एटीएम कार्ड संख्या 987654321 हैं। श्रीमान मैं अपने बचत खाते को व्यक्तिगत कारण से बंद करवाना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाते को जल्द से जल्द बंद करवाकर ,धनराशि को मुझे दे दिया जाए। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद।
दिनांक –
भवदीय
चंदन कुमार
खाता संख्या –
मोबाइल नंबर –
(साइन करें)
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें –https://youtu.be/1z32xyqrh48?si=o1o6RQxfsIYyreXt