साइबर थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखें ? Cyber Police Station me application kaise likhen ?

How to write a complaint letter to the police station in-charge? साइबर थाना प्रभारी को पत्र कैसे लिखें ?

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ संजीत कुमार , और मैं आज आप लोगों को बताने जा रहा हूँ साइबर थाना प्रभारी या थानाध्यक्ष को पत्र कैसे लिखते हैं ? हमलोग सामान्य तौर पर थाना में FIR कब करते हैं ?
जी हाँ , बिलकुल सही सोचा आपने, तो आज हमलोग देखेंगे जब कोई व्यक्ति या कंपनी आपसे फर्जी तरीके से पैसा ठगी कर ले ,तो हमलोग थाना में शिकायत या FIR कैसे दर्ज करवा सकते हैं |
————————————————————————————————————-
FIR दर्ज करते समय हमें कुछ चीज़ों पर विशेष ध्यान देना चाहिए
1 . तथ्य की सटीक जानकारी देना |
2 . घटना का विश्लेषण क्रमानुसार करना |
3 . शिकायतकर्ता का सामान्य जानकारी देना | जैसे – ( नाम , पिता का नाम , पता आदि )
4 . घटना घटित थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज करवाना | जैसे – ( अगर आपका कोई सामान या वस्तु की चोरी होती है तो आपको उसी क्षेत्र के थाना में शिकायत दर्ज करवाना चाहिए जिस क्षेत्र से आपके साथ यह घटना घटित हुआ , ताकि उस पर त्वरित कार्य कर सके, विशेषकर चोरी या चैन स्नैचिंग के मामले में |
5 . शिकायत पत्र का अर्थपूर्ण होना आदि |
————————————————————————————————————-
सेवा में ,
साइबर थाना प्रभारी महोदय ,
साकची , जमशेदपुर
झारखण्ड |
विषय – फर्जी तरीके से पैसा ठगने के सम्बन्ध में |
महोदय ,
सविनय निवेदन हैं कि मैं चन्दन कुमार वर्मा ( अपना नाम लिखें ) , पिता – रोहन वर्मा ( अपने पिता जी नाम लिखें ) , निरसा ( अपना थाना क्षेत्र का नाम लिखें ) थाना क्षेत्र का निवासी हूँ |
श्रीमान , दिनांक -10.05.2021 दिन सोमवार को एक अज्ञात मोबाइल नंबर – 1234567890 से मेरे मोबाइल नंबर पर फोन आया | उसने अपना परिचय बैंक मैनेजर के रूप में दिया और कहा कि आपका एटीएम कार्ड बंद हो चुका हैं | यदि आप इसे पुनः चालू करवाना चाहते है तो अपने कार्ड का CVV और मोबाइल पर गए OTP बताएं | जैसे ही हमने जानकारी दी उसके तुरंत बाद मेरे खाते से 30000 हजार रु राशि निकाल ली गई और जब मैंने उस अज्ञात मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो वह नंबर स्विच ऑफ आ रहा था |
अतः आपसे नम्र निवेदन हैं कि उपरोक्त मामले की जांच कर अतिशीघ्र क़ानूनी कार्यवाही की जाये और मुझे मेरे रु दिलाने में मेरी मदद करें | इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा |
सधन्यवाद
दिनांक –
(Sign करें )
प्रार्थी
चन्दन कुमार
पता –
मोबाइल न –

आवयशक सूचना –
1 . पत्र सरल व सटीक तरीके से लिखें |
2 . जानकारी पूरी दें |
3 . पत्र के साथ आवश्यक कागजात संलग्न करें |

Leave a Comment