नमस्कार दोस्तों , आज मैं आपलोगों को बताने जा रहा बैंक मैनेजर या शाखा प्रबंधक को आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं ? बैंक मैनेजर को पत्र लिखते समय हमें कुछ चीज़ों पर विशेष ध्यान देना चाहिए जैसे कि –
1 . पत्र हम क्यों लिख रहें हैं ? अर्थात विषय देना |
2 . पत्र में बैंक का नाम और शाखा का नाम लिखना |
3 . पत्र में सटीक जानकारी देना ( जैसे – नाम , खाता संख्या , मोबाइल नंबर आदि )
4 . पत्र संछिप्त में होना |
5 . पत्र में सरल व सही शब्द का प्रयोग करना |
6 . आवश्यक कागजात पत्र के साथ संलग्न करना |
आदि तो चलिए देखते हैं, शाखा प्रबंधक को पत्र लिखने का एक प्रारूप –
बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र कैसे लिखें ? फिक्स्ड डिपॉजिट बंद करवाने के लिए शाखा प्रबंधक को आवेदन पत्र |
सेवा में ,
शाखा प्रबंधक महोदय ,
( बैंक का नाम ),
( ब्रांच का नाम पता ) |
विषय – फिक्स्ड डिपॉजिट बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र |
महोदय ,
सविनय निवेदन हैं कि मैं ( अपना नाम ) , आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ |
मेरा खाता संख्या – ( अपना खाता संख्या भरे ) हैं | श्रीमान इस खाते में मेरी एक फिक्स्ड डिपॉजिट हैं जिसका खाता संख्या – ( फिक्स्ड डिपॉजिट का खाता संख्या भरे) हैं , जिसे मैं अब बंद करवाना चाहता हूँ |
अतः श्रीमान से निवेदन हैं कि मेरा यह फिक्स्ड डिपॉजिट खाता बंद करवाने की कृपा करे और मेरे इस फिक्स्ड डिपॉजिट खाता में जितनी भी रकम हैं वह रकम मेरे बचत खाता संख्या – ( अपना खाता संख्या भरे ) पर जमा करने की कृपा करें |
सधन्यवाद
दिनांक –
(Sign करे )
आपका विश्वाशी
(अपना नाम लिखें )
( फिक्स्ड डिपॉजिट का खाता)
(अपना खाता संख्या)
( मोबाइल नंबर )
संलग्न दस्तावेज –
1 . फिक्स्ड डिपॉजिट का प्राप्त रिसिप्ट
2 . बैंक पासबुक का फोटोकॉपी
3 . आधार कार्ड का फोटोकॉपी
4 . पैन कार्ड का फोटोकॉपी
अधिक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल विजिट करें –
https://youtu.be/0e_zrGQQ-CU?si=koovfy1KW83DaEOU