नमस्कार दोस्तों , मैं आज आपलोगों को इस लेख के माध्यम से बताने जा रहा हूँ कि अगर आपने भी अपने शिशु का जन्मप्रमाण पत्र नहीं बनाया हैं या किसी कारणवश नहीं बन पाया हैं तो कैसे आप अपने शिशु ( पुत्र / पुत्री ) का जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करवा सकते हैं | अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो आपको पत्र नगर निगम में देना होगा और यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो आपको अपने पंचायत के पंचायत सचिव को पत्र देना होगा | आज हम इस लेख में देखेंगे कि पंचायत सचिव को पत्र कैसे लिखते हैं ?
पत्र के साथ आश्यक दस्तावेज –
1 . जन्म प्रमाण पत्र का फॉर्म
2 . आंगनबाड़ी केंद्र या अस्पताल का प्रमाण पत्र
3 . माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड या वोटर कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करवाने के लिए पंचायत सचिव को पत्र कैसे लिखें ?
सेवा में ,
पंचायत सचिव महोदय ,
( पंचायत का नाम , क्षेत्र का नाम लिखें )
( जिला व राज्य का नाम लिखें )|
विषय – जन्म प्रमाण पत्र निर्गत कराने हेतु आवेदन पत्र |
मान्यवर ,
सविनय निवेदन हैं कि मैं चन्दन कुमार ( अपना नाम लिखें ) , ग्राम – ( अपने का नाम लिखें ) , अंचल – ( अंचल/ क्षेत्र का नाम लिखें ), जिला – ( जिला का नाम लिखें ) का स्थायी निवासी हूँ | मुझे अपने शिशु का जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता हैं | जिससे सबंधित आवश्यक विवरण इस प्रकार हैं –
1 . शिशु का नाम – …………………………… 6 . लिंग -…………………
2 . जन्मतिथि -…………………………. 7 . जाति -………………
3 . माता का नाम -……………… 8 . धर्म -……………………
4 . पिता का नाम -…………………….. 9 . राष्ट्रीयता -……………….
5 . जन्म स्थान -…………………………….. 10 . पता -………………………..
आवेदन पत्र के साथ शपथ पत्र तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज भी संलग्न हैं |
अतः श्रीमान जी से नम्र निवेदन हैं कि मेरे शिशु का जन्म प्रमाण पत्र निर्गत कराने की कृपा करें | इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा |
सधन्यवाद
दिनांक –
(Sign करें )
विश्वासी
( अपना नाम लिखें )
( अपना पता लिखें )
अधिक जानकारी के लिए –https://youtu.be/SZwKE8X3lPo?si=MQhX4QcYl9kXeX0O